BHU entrance exam syllabus in Hindi। बीएचयू प्रवेश परीक्षा सिलेबस।

यदि आप बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। और इसका सिलेबस जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पहुंचे हैं।

आज हम जानेंगे बीएचयू प्रवेश परीक्षा सिलेबस हिंदी में। हमें आशा है, आप इस लेख को पढ़ने के पश्चात अपने सिलेबस को जान पायेंगे।


BHU entrance exam syllabus in Hindi

क्या आप बीएचयू बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जाना चाहते हैं और इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।

किसी भी स्कूल कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम को निकालने के लिए सबसे पहले हमें उसका सिलेबस पता होना आवश्यक है। और आज हम यही बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम 2021 का सिलेबस जाने वाले हैं।


1. BA arts BHU entrance exam syllabus

  • Social science (geography history politics economics)
  • Mental ability
  • Reasoning (मानसिक क्षमता)
  • Basic mathematics (सामान्य गणित)
  • Current affair (वर्तमान मुद्दे)
  • general knowledge (जनरल नॉलेज)
  • Language (भाषा) – अपने अनुसार चयनित

पेपर पेटर्न

समय – 2 घंटे

अंक – 480

प्रश्नो की संख्या – 120

प्रश्नों का माध्यम – वैकल्पिक

सोशल साइंस विषय को कवर करने के लिए एनसीईआरटी (ncert) की किताबें सबसे अच्छी है।


2. BHU BA social science syllabus

पिछले वर्ष से यूनिवर्सिटी द्वारा BA Arts ओर BA social science के प्रवेश परीक्षा का पेपर एक ही कर दिया है। इसलिए दोनों का एक ही पेपर होगा।

3. BHU B.sc(Hon.) biology syllabus

  • Biology
  • Physics
  • Chemistry

पेपर पैटर्न

समय – ढाई घंटे (2.30 houre)

अंक – 450

प्रश्नों की संख्या – 150

प्रश्नों का माध्यम – वैकल्पिक


4. BHU B.sc (Hon.) mathematics syllabus

  • Mathematics
  • Physics
  • Chemistry

पेपर पैटर्न

समय – ढाई घंटे (2.30 houre)

अंक – 450

प्रश्नों की संख्या – 150

प्रश्नों का माध्यम – वैकल्पिक


5. BHU B.com syllabus

  • सामान्य गणित
  • सामान्य कंप्यूटर
  • करेंट अफेयर्स (वर्तमान मुद्दे)
  • बैंक संबंधित

पेपर पैटर्न

समय – 2.30 घंटे

अंक – 450

प्रश्नों की संख्या – 150

प्रश्नो का माध्यम – वैकल्पिक


6. BHU agriculture syllabus

  • Mental ability (मानसिक क्षमता)
  • Chemistry (रसायन शास्त्र)
  • Physics (भौतिकी शास्त्र)
  • Mathematics ( गणित)
  • Biology (जीव विज्ञान)
  • Agriculture (कृषि)

पेपर पैटर्न

समय – 2 घंटे

अंक – 300

प्रश्नों की संख्या – 200

प्रश्नो का माध्यम – वैकल्पिक


7. BHU BA LLB (Hon) syllabus

  • मानसिक क्षमता (Mental ability)
  • इंग्लिश भाषा (English Comprehension)
  • कानूनी ज्ञान (legal knowledge)
  • सामान्य ज्ञान (general knowledge)

पेपर पैटर्न

समय – 2.30 घण्टे

अंक प्रश्नों की संख्या – 150

अंक – 450

प्रश्नों का माध्यम – वैकल्पिक।

यदी आपका कोई प्रश्न हैं या आप BHU syllabus से संबंधित कुछ और जानना चाहते हैं तो कॉमेंट के माध्यम से हमें अवश्य बताएं।

बीएचयू प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें अथवा इसकी तैयारी की शुरूवात कैसे करें जानने के लिए पढ़ें।

Share it :

Leave a Comment