Mera Ghar Short essay in Hindi।

Mera Ghar Short essay in Hindi। मेरा घर छोटा निबंध

Short essay on my house in Hindi
हैलो दोस्तो, क्या आपको भी महात्मा गांधी जी पर एक छोटे निबंध की अवश्यकता है लेकिन आप खोज नहीं पा रहें हैं?
यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, mera Ghar short essay in Hindi। 

Mera Ghar Short essay in Hindi

मेरा घर गांव के बाहर खुले वातावरण में बना हुआ है। जिसका निर्माण मेरे दादा जी द्वारा कुछ सालों पहले ही करवाया गया था। मेरे दादाजी द्वारा मेरे घर का नाम ‘आदर्श भवन’ रखा गया है।

मेरे घर में तीन कमरे एक किचन व हाल उपस्थित है। मेरे घर में मेरे दादा-दादी, माता- पिता वह हम दोनों भाई बहन रहते हैं।
गांव के बाहर बने होने के कारण मेरे घर के चारों ओर खुला माहौल है। पास में एक खेल का मैदान है जहां मैं अपने दोस्तों के साथ खेलने जाता हूं। चारों तरफ स्वच्छता है और हम कहीं भी गंदगी फैलने नहीं देते हैं।
घर के सामने एक बड़ा सा नीम का पेड़ लगा हुआ है। जो हमें हर समय, तपती धूप में ठंडी छांव प्रदान करता है।
मेरा घर मुझे बहुत प्रिय है। यह मुझे सबसे अच्छा लगता है। इसमे मेरा पुरा परिवार मिल जुलकर रहता हैं। समय-समय पर हम सभी मिलकर इसकी खूब साफ सफाई करते हैं और इसे साफ सुथरा रखते हैं।
कैसा लगा आपको यह मेरा घर पर छोटा निबंध हमें उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा। कृपया हमें इस निबंध के बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं हमें बड़ी खुशी होगी।
Share it :

Leave a Comment