सबसे अच्छी कविता 2024। यहां पढ़े हिंदी में अच्छी कविताएं : Sabse Achhi Kavita

सबसे अच्छी कविता
 
कविताओं की इस श्रृंखला में हमइसपोस्ट में लेकर आए हैं कुछ सुंदर विषयों पर अच्छी अच्छी कविताएं अर्थात हमने आपके लिए सबसे अच्छी कविता उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है।
यदि आप किसी भी तरह की कविता पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के search box में सर्च कर सकते हैं और अपनी मनपसंद कविता को पढ़ सकते हैं।
चूंकि हम इन कविताओं को पहले ही प्रकाशित कर चुके हैं तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए पूरी कविता उपलब्ध नहीं करवाई हैं लेकिन पूरी कविता को पढ़ना काफ़ी आसान हैं बस आपको अधिक पढ़ें पर क्लिक करना हैं और आप पूरी कविता पर पहुंच जायेंगे।
Hindi poems
सबसे अच्छी कविता

सबसे अच्छी कविता

सबसे अच्छी कविता माँ की याद

दूर में तुजसे जरूर हूं मां।
पर याद तेरी बहुत आती हैं मां।।
हर पल तेरे बारें में सोचता रहता हूं।
तुझसे मिलने को तरस रहा हूं मै मां।।तेरे हाथ को वो खाना।
तेरी वो प्यारी सी डाट मां।।
प्यार से तेरा वो समझाना।
ओर मेरा रूठकर कहीं छिप जाना मां।।

______

भारतीय सैनिक पर कविता

खोया था जिन सुहगिनो ने अपनी सुहागो को
वो सुहागन कितनी रोती होगी । 

खोया था जिन माँ ने अपने लालो को 
न जाने वो माँ कैसे सोती होगी।

खोया था जिन जनक ने अपने नंदन को, 
वो जनक का सहारा कौन होगा। 

खोया था जिन नंदन ने अपने जनक को, 
उस नंदन का सहारा कौन होगा। 

जोश प्रदान करने वाली सबसे अच्छी कविता

ओ सोच रहा क्या बैठा परिन्दे उड़ जा पंख पसार रे
बन सकता जब विश्व बिजेता क्यों ? बैठा मन मार रे

जोशीले पौरुष को हरा दे सिंकदर की औकात नहीं
कूद पड़ो मैदान ए जंग मे चिंता की कोई बात नहीं
चन्द्र किरण को रोक सके ऐसी कोई रात नहीं
शूरवीर को बांध सकी हिजड़ों की कभी जमात नहीं

_________

मोबाइल पर सबसे अच्छी कविता

में मोबाइल हूं।
टेक्नोलॉजी ने मुझे बनाया है।।
अब चाहकर भी मुझे तुम खत्म नहीं कर सकते।
आखिर दीवाना जो बना दिया मैने तुम्हे ऐसे।।

लोगो के दिलो में मेने राज किया हैं।
मेरे बिना तुम अधूरे हो।।
यह मेने विश्वास दिलाया है।
अब दूर नहीं रह सकता कोई मुझसे।।
में काम ही करता हु ऐसे।

टाइम पास मैं करता।

अधिक पढ़े … 
__________

पुस्तकालय पर सबसे अच्छी कविता

इससे बेहतर कोई स्थान नहीं।
ज्ञान की जहां कोई कमी नहीं।।
यह है पुस्तकों का आलय।
जिसको कहते हैं हम पुस्तकालय।।

जानकारी यहां पूरी समाई।
पुस्तकों की ना कोई कमी।।
ज्ञान से है यह पूरा भरा।
पढ़ने का यहां सबकुछ पड़ा।।

अलग अलग पुस्तकें होती।

_________

विद्यालय पर अच्छी कविता

ज्ञान का भंडार हैं जहां।
इससे बेहतर जगह है कहां।।
पुस्तकों की यहां कमी नहीं।
ज्ञान की जहां अल्पता नहीं।।
गुरु का साथ है यहां।
मेरा विद्यालय से बेहतर विद्यालय है कहांं।।

ज्ञान का मंदिर है ये।
मेरे लिए जन्नत है ये।।
दोस्तों का साथ यहां।
जिंदगी का आनंद यहां मिला।।

_________

जीवन का लक्ष्य पर बेस्ट कविता

हर किसी के जीवन में,
होता है अपना लक्ष्य
कोई पा लेता है मेहनत करके
तो कोई खो जाता है इस भीड़ में।।

हा छोटा हूं मैं अभी,
एक दिन बड़ा जरूर होऊंगा।
ठाना है अभी मैने मंजिल तक पहुंचना,
एक दिन इसे पाकर ही दम लूंगा।।

अधिक पढ़े … 
_________

किसान पर बेस्ट कविता

एक बूंद बूंद के लिए कभी है तरसता,
वह कोई ओर नहीं किसान है अपना
दुनिया का को जो पेट भरता
अपनी खुद कि न ध्यान रख पाता
पाल पोस्कर अपने बच्चों को
जो नेक इंसान बनाता
वह कोई ओर नहीं किसान है अपना।

अन्न का है ये जन्मदाता
कभी न कोई शिकायत करता
परेशानी सामने लाखो आती
पर ये डटकर मुकाबला उनका करता
कभी कोई छुट्टी नहीं
कभी कोई निश्चित समय नहीं
हमेशा यह अपना काम करता

अधिक पढ़े … 
__________

विज्ञान पर अच्छी कविता

विज्ञान का चमत्कार कुछ इस प्रकार हो रहा है,
ना सोचा हुआ काम भी हो रहा है।
कुछ भी नहीं है असंभव,
ये हमें विज्ञान बतला रहा है।

इंसान बदल रहा है,
बदल रही है दुनिया।
यह और कुछ नहीं,
हैं विज्ञान के चमत्कार।
किसी ने सोचा ना था कभी,

अधिक पढ़े … 
_________

समय पर सबसे अच्छी कविता

समय बहुत बलवान है,
जीवन में इसका बहुत मोल।
जिसने नहीं किया समय पर समय का उपयोग,
दुनिया उसके लिए एक गोल।

सूर्य कभी न थका हरा,
हर रोज चांद निकलता।
दिन रात कभी न बदलते,
फिर क्यों तुम अपना काम कल पर टालते।

एक समय सारणी तुम बनाओ,
कभी न इसके खिलाफ जाओ।

अधिक पढ़े … 
_________

देश प्रेम पर अच्छी कविता

लौह पुरुष के जन्मदिवस पर,
प्रधान मंत्री जी ने यह थाना है।
भारत को फिर से एक करना है,
सर्वश्रेष्ठ इसको बनाना हैं।

हम सबको मिलकर करना होगा,
भारत को श्रेष्ठ भारत बनाना होगा।

आओं सब मिलकर एक कदम उठाए,
अपने भारत को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ बनाए।
________

किताब पर सबसे अच्छी कविता

पुस्तके है एक ऐसा उपहार,
जिस में समाया है पूरा संसार।
छोटी बड़ी यह होती,
पर इनमें रहता है ज्ञान का पूरा सार।

बचपन में ही इनसे मुलाकात हो जाती,
फिर कभी ना ये साथ छोडती।
जीवन भर ये साथ देती हमारा,
कभी नहीं छोड़ती है किसी का सहारा

अधिक पढ़े … 
________

pubg पर कविता

Pubg है भाई pubg हैं,
ऐसा मत कहना भाई, यही सबसे बड़ी एक गलती है।

माना हर कोई खेलता है हर किसी गेम को,
पर तुम मत करते रह जाना pubg pubg
थोड़ा अपने कैरियर पर भी ध्यान दे लेना,
नहीं तो करते रह जाओगे लो.. सब्जी सब्जी

_________

कोरोना पर अच्छी कविता 

कोरोना आया कोरोना आया,
सबके मन एक डर जो लाया।
जो भी इसकी चपेट में आया,
सबको इसने अपना कहर दिखाया।कितनी सुन्दर थी ना ये दुनिया,
सबको प्यारी थी ये दुनिया।

सब थे अपने काम में व्यस्त,
कोई न था पुरी तरह स्वस्थ।

________

प्रेम पर सबसे अच्छी कविता

मेरी दास्तां कुछ यूं हैं…
हमारी उम्र से कहीं ज्यादा हमारी मोहब्बत थी।
मेरा पड़ोसी की शादी में जाना…
और उनका मुझे यूं देखना |
जाति से हम ब्राह्मण हैं,
शादी में जलसे भी उसी के हिसाब से हैं !
सभी के कोल्ड्रिंक आना और मेरे तक पहुंचने से पहले खत्म हो
जाना।
उनका मेरी तरफ अब ऐसे देखना…
और कोल्ड्रिंक ना आना मुझे गुस्सा दिला रहा था |

__________
दोस्तों आशा करते हैं आपको यह सबसे अच्छी कविता कविता संग्रह पसंद आई होगी और बड़ी ही आसानी से आप इन्हें पुरी भी पढ़ पाएं होंगे।
इन कविताओं के बारे में हमें अपने विचार कमेंट करके अवश्य बताएं।
Share it :

0 thoughts on “सबसे अच्छी कविता 2024। यहां पढ़े हिंदी में अच्छी कविताएं : Sabse Achhi Kavita”

Leave a Comment