पहले प्यार की कविता। Pahle pyar ki Kavita

अपने काम से सबंधित कविता, कहानी पढ़ने के अलावा कई बार पाठक रोमांचक प्यार भरे लेख को भी पढ़ना पसंद करते हैं। 

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार से ही संबंधित कविता यानी कि पहले प्यार की कविता

प्रेम से संबंधित यह कविता लिखीं है, उदयपुर की रहने वाली कवियत्री निकिता सोनू पांड्या ने जो नियमित रूप से अलग अलग तरह की कविताओं की रचना करती हैं।

पहला प्यार कविता

पहले प्यार की कविता। पहला प्यार कविता

मेरी प्रेम कहानी” कविता

मेरी दास्तां कुछ यूं हैं…
हमारी उम्र से कहीं ज्यादा हमारी मोहब्बत थी।
मेरा पड़ोसी की शादी में जाना… 
और उनका मुझे यूं देखना |

जाति से हम ब्राह्मण हैं, 
शादी में जलसे भी उसी के हिसाब से हैं !
सभी के कोल्ड्रिंक आना और मेरे तक पहुंचने से पहले खत्म हो
जाना।
उनका मेरी तरफ अब ऐसे देखना…
और कोल्ड्रिंक ना आना मुझे गुस्सा दिला रहा था |

आगे जो हुआ उसने मेरा दिल जीत लिया,
अरे ! उनकी कोल्ड्रिंक मुझे देना
हाय! मैं मर जावा |

मेरा उनकी तरफ हंस कर देखना 
और उनका शरमाना 
हाय !

शादी और कोल्ड्रिंक एक साथ खत्म हुई।
पर नहीं उनकी मोहब्बत अभी बाकी थी…
कोल्ड्रिंक चाहे खत्म हुईं हों,
पर ये उनकी मोहब्बत की शुरुआत थी…. 

To Be continued….

इसका अगला part पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहें अथवा हमारी Gmail पर कुछ भी मैसेज भेज देवें ताकि अगली कविता प्रकाशित करते ही हम आपको सूचित कर सकें।

क्या आप इस कविता के दूसरे भाग भी पढ़ना चाहते है? कृपया कर comment कर अवश्य बताएं।

______________

 
Name :- Nikita Sonu Pandya.
Address ;- Bhinder .
Dist :- Udaipur Rajsthan..

आशा करते हैं आपको यह कविता पसंद आईं होंगी। ओर आपको अच्छी लगी होगी।

अब बस आपसे एक ही निवेदन हैं कि इस सुंदर सी पहले प्यार की कविता के बारे में अपने विचार comment करके बताएं व अपने पहले प्यार तक निचे दिख रहें share बटन की सहायता से अवश्य पहुंचाए।

और हिंदी अंश को विजिट करते रहें।  

___________________

अपनी कविता प्रकाशित करवाएं

Mail us on – Hindiansh@gmail.com

Share it :

Leave a Comment